SSC CGL 2025 Postponed: 13 को होने वाली परीक्षा स्थगित – आ गया नई तिथि और एडमिट कार्ड अपडेट

By
On:
Follow Us

SSC CGL 2025 Postponed: SSC CGL 2025 की तैयारी कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ा झटका और राहत, दोनों एक साथ। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 13 अगस्त से शुरू होने वाली SSC CGL संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा को Postponed कर दिया है। अब यह परीक्षा सितंबर 2025 के पहले सप्ताह से शुरू होगी।

इतना ही नहीं, पिछले ऑनलाइन सत्र में तकनीकी खामियों और Deta error से प्रभावित लगभग 55,000 छात्रों को 29 अगस्त 2025 को पुनः परीक्षा देने का मौका मिलेगा। बता दें कि Staff Selection Commission Combined Graduate Level Examination के इस SSC CGL news अपडेट ने छात्रों के बीच हलचल मचा दी है।

तो अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि Is the SSC CGL exam postponed?, Will SSC CGL 2025 be delayed? और SSC CGL typing test cancelled हुआ है या नहीं – तो यह आर्टिकल आपके लिए है। मैं उम्मीद करता हूं कि आप आर्टिकल को अंतिम तक धैर्य पूर्वक पढ़ेंगे और शेयर भी करेंगे।

SSC CGL Exam 2025 – Overview 

परीक्षा का नाम SSC CGL 2025 (संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा)
आयोजन संस्थान कर्मचारी चयन आयोग (SSC)
पुरानी परीक्षा तिथि 13 अगस्त 2025
नई परीक्षा तिथि सितंबर 2025 का पहला सप्ताह
पुनः परीक्षा तिथि  29 अगस्त 2025
Admit Card 26 अगस्त 2025 से
प्रभावित छात्र लगभग 55,000
आधिकारिक वेबसाइट  ssc.nic.in

क्यों स्थगित हुई SSC CGL 2025? 

SSC CGL Exam Canceld का क्या कारण है वो सबसे पहले आयोग के अनुसार समझते है, SSC CGL exam postponed 2025 का मुख्य कारण था—

  • परीक्षा के दौरान सर्वर फेल होना
  • सही सेंटर न मिलना
  • अचानक शिफ्ट कैंसिल होना
  • डेटा एरर और कई तकनीकी खामियां

इन गड़बड़ियों ने परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल खड़े किए और इसको लेकर दिल्ली में देश के सभी बड़े स्टार के शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। इस लिए आयोग ने पूरा सिस्टम रिव्यू करने और तकनीकी खामियों को दूर करने का फैसला लिया।

55,000 छात्रों को मिला दूसरा मौका

2 अगस्त 2025 तक आयोजित सभी शिफ्ट्स के लॉग एनालिसिस में पता चला कि लगभग 55,000 उम्मीदवारों का डेटा सही नहीं था। इन सभी के लिए 29 अगस्त 2025 को पुनः परीक्षा रखी गई है।

SSC CGL 2025 Postponed
SSC CGL Postponed notice

SSC CGL 2025 – New Exam and Admit Card Date 

आयोग ने परीक्षा परीक्षा स्थगित करने के साथ साथ पिछले एग्जाम में प्रभावित 55,000 छात्रों को द्वारा परिछा के लिए तिथि भी जारी कर दिया है:

Re-exam Date  29 August 2025
Admit Card Release Date  26 August 2025 
Exam City वे तीन शहर, जो उम्मीदवारों ने प्राथमिकता में चुने थे
Official website  ssc.nic.in

SSC के खिलाफ छात्रों का गुस्सा और आंदोलन

पूरे देश भर के छात्रों ने SSC CGL को लेकर भी सोशल मीडिया और सड़कों पर उतर प्रोटेस्टेंट किया जिस वजह से बड़े मीडिया हाउस ने SSC CGL News को मजबूरी में प्राथमिकता दिया और फिर यह निकलकर आया कि उनकी शिकायतें जायज है:

  • एग्जाम के दौरान सिस्टम फ्रीज़
  • सेंटर बदलने की समस्या
  • शिफ्ट रद्द होना
  • परीक्षा के बाद डेटा में गड़बड़ी

SSC CGL Exam Pattern 2025

SSC CGL exam pattern इस प्रकार है:

  • Tier-I: कंप्यूटर आधारित परीक्षा
  • Tier-II: विषयवार CBE और डेटा एंट्री टेस्ट
  • Tier-III: पेन-पेपर आधारित डिस्क्रिप्टिव टेस्ट
  • Tier-IV: स्किल/कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट

SSC CGL 2025 Vacancy Expected

SSC CGL 2025 Vacancy के लिए आधिकारिक घोषणा बाकी है, लेकिन पिछले पैटर्न को देखते हुए बताया जा रहा है कि 7,500+ पदों की संभावना है।

About SSC

SSC CGL full form – Staff Selection Commission Combined Graduate Level Examination। यह भारत सरकार के मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में ग्रुप B और C के पदों के लिए होती है।

About SSC

SSC: इसका पूरा नाम है (Staff Selection Commission) इस संस्थान का स्थापना 1975 में हुई थी और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। इसका उद्देश्य पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से सरकारी भर्तियां कराना है।

FAQs – SSC CGL 2025 Postponed

Q1: Is the SSC CGL exam postponed?

Answer: हाँ, यह परीक्षा सितंबर 2025 के पहले सप्ताह में शिफ्ट कर दी गई है।

Q2: Will SSC CGL 2025 be delayed?

Answer: जी हाँ, तकनीकी खामियों के कारण देरी हुई है।

Q3: Is SSC CGL typing test cancelled?

Answer: नहीं, टाइपिंग टेस्ट कैंसिल नहीं हुआ है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment